मंगलवार, 8 सितंबर 2020

अवतार

#जिन्होंने_आर्डर_नहीं_किया_है_वो_ही_आर्डर_करें ।
👍ज्ञान गंगा पुस्तक बिल्कुल
निशुल्क मंगवाने के लिए
नाम:- ......
पता, पिनकोड:- .......
मोबाइल नम्बर :-.......
comment box में दें
कोई चार्ज नहीं है बिल्कुल #फ्री पुस्तक प्राप्त करें.
नाम पता मोबाइल नंबर अगर आपका सही है तो इस पुस्तक को हम आप तक पहुंचाने की गारंटी लेते हैं.
इस पुस्तक की डिलीवरी 30 दिन के अंदर अंदर कर दी जाती है, 1 से ज्यादा बार ओर्डर डालने वालों का ओर्डर केंसल हो जाता है

हमको जन्म देने व मारने में किस प्रभु का स्वार्थ?
हम सभी देवी- देवताओं की इतनी भक्ति करते हैं फिर भी दुखी क्यों हैं
इन अनसुलझे सवालों का जवाब पाने के लिए पढ़िए पुस्तक "जीने की राह"
यह धार्मिक पुस्तक 100% निशुल्क है
कोई डिलीवरी चार्ज भी नहीं लगेगा ।

इस पुस्तक को घर पर मंगवाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना नाम, फोन न• और पूरा पता लिखिए।
क्यों जिंदगी में दुख आता है??
हम न चाह कर में नशे में लिप्त रहते है।???
क्यों हमे नशे की लत लगती है??
क्यों परेशानी आती है हँसते खेलते परिवार में??
और भी बहुत से प्रश्नों को उत्तर जानना चाहोगे तो पढिये  संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा लिखित पुस्तक "जीने की राह" जिसमे है
हर समस्या का समाधान
तो देर किस बात की
जल्दी अपना आर्डर कीजिये

बुधवार, 5 अगस्त 2020

पुर्णिमा व्रत

🧘🏻‍♂️गीता अध्याय 6 श्लोक 16 में गीता ज्ञान दाता ने कहा है कि 
पूर्णिमा व्रत करने से कोई लाभ नहीं है क्योंकि गीता ज्ञान दाता ने कहा है कि बहुत अधिक खाने वाले का सिद्ध होता है और न ही बिल्कुल न खाने वाले का। अर्थात नियमित कर्तव्य कर्म करते हुए पूर्ण परमात्मा की सतभक्ति करना ही असली साधना हैं

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

#AllahDoesNotNeedQurbani

⭐मांस खाना हराम
नबी मुहम्मद नमस्कार है, राम रसूल कहाया, 1लाख 80 को सौगंध जिन नहीं करद चलाया।
अरस कुरस पर अल्लह तख्त है खालिक बिन नहीं खाली,
वे पैगंबर पाक़ पुरुष थे, साहिब के अब्दाली।।
गरीबदासजी बताते हैं कि नबी मुहम्मद जी परमात्मा की बहुत नेक आत्मा थी। उन्होंने कभी मांस नहीं खाया, न अपने 1,80,000 शिष्यों को खाने को कहा

बुधवार, 15 जुलाई 2020

शिक्षा

बेटी को हमेशा अच्छी शिक्षा देनी चाहिए
एक अच्छी मां की शिक्षा बेटी को जरूर सुनना चाहिए
इसी प्रकार आज पूर्ण गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी अच्छी शिक्षा दे रहे हैं
बेटी कोई बोझ नहीं है 
बेटी पढ़ा लिखा कर 18 वर्ष के बाद रमेणी (शादी) करके दे रहे हैं 
उससे बड़ा क्या दहेज है 
अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पुस्तक ज्ञान गंगा वह जीने की राह जरूर पढे 🙏

बुधवार, 8 जुलाई 2020

कावङ यात्रा

🎨यजुर्वेद अध्याय 19 मंत्र 25, 26 में लिखा है कि जो वेदों के अधूरे वाक्यों अर्थात सांकेतिक शब्दों व एक चौथाई श्लोकों को पूरा करके विस्तार से बताएगा व तीन समय की पूजा करवाएगा। वह जगत का उपकारक संत सच्चा सतगुरु होगा।
इस परमार्थ के कार्य को केवल पूर्ण गुरु संत रामपाल जी महाराज जी ही कर रहे हैं।
कावङ यात्रा करने से कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह शास्त्र विरुद्ध साधना है

मंगलवार, 23 जून 2020

jagannath

🏕️एक बार  कबीर परमेश्वर जी वीर सिंह बघेल के दरबार में चर्चा कर रहे थे। अचानक से परमात्मा ने खड़ा होकर अपने लोटे का जल अपने पैर के ऊपर डालना प्रारम्भ कर दिया। सिकंदर ने पूछा प्रभु! यह क्या किया, कारण बताईये। कबीर जी ने कहा कि पुरी में जगन्नाथ के मन्दिर में एक रामसहाय नाम का पाण्डा पुजारी है। वह भगवान का खिचड़ी प्रसाद बना रहा था। उसके पैर के ऊपर गर्म खिचड़ी गिर गई। यह बर्फ जैसा जल उसके जले हुए पैर पर डाला है, उसके जीवन की रक्षा की है अन्यथा वह मर जाता।

रविवार, 21 जून 2020

bhaktiyog

🧘🏻‍♂️योग करने से केवल शारीरिक सुख ही प्राप्त हो सकते हैं।
लेकिन भक्ति योग करने से हमें सर्व सुख व पूर्ण मोक्ष प्राप्त होगा जो सदा के लिए जन्म-मृत्यु के रोग से छुटकारा दिलाएगा।

बुधवार, 17 जून 2020

पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी

पवित्र बाईबल के उत्पत्ति ग्रंथ पृष्ठ 1 से 3 में लिखा है कि परमेश्वर ने 6 दिन में सृष्टि की सातवें दिन सिंहासन पर विराजमान हो गए। फिर आगे बाईबल में काल का जाल शुरू हो गया और सबको काल ने अपने जाल में फंसाने के लिए परमेश्वर के ज्ञान में मिलावट कर दी।

शनिवार, 13 जून 2020

jaindharam

ऋषभदेव निवस्त्र रहने लगे थे क्योंकि उनको अपनी स्थिति का ज्ञान नहीं था। वे परमात्मा के वैराग्य में इतने मस्त हो चुके थे कि उनको ध्यान ही नहीं था कि वे नंगे हैं। वर्तमान के जैनी महात्माओं ने वह नकल कर ली और नंगे रहने लगे। यह मात्र परंपरा का निर्वाह है। जैन धर्म में दो प्रकार के साधु रहते हैं। एक तो वह जो बिल्कुल नंगे रहते हैं और पूर्व के महापुरूषों की नकल कर रहे हैं। जैन धर्म की स्त्री, पुरूष, युवा लड़के-लड़कियां, बच्चे-वृद्ध सब उन नग्न साधुओं की पूजा करते हैं। इनको दिगम्बर साधु कहा जाता है। इनमें स्त्रियों को साधु नहीं बनाया जाता। विचारणीय विषय यह है कि क्या स्त्रियों को मोक्ष नहीं चाहिए ? यदि आपका मार्ग सत्य है तो स्त्रियों को भी पुरुष जैन दिगम्बरों की तरह नग्न रह कर मोक्ष प्राप्ति करने दी जाए । सच्चाई को न मानकर मात्र परंपरा का निर्वाह करने से परमात्मा प्राप्ति नहीं होती। दूसरे साधु श्वेताम्बर हैं। वे सफेद वस्त्र, मुख पर कपड़े की पट्टी रखते हैं। इसमें स्त्रियां भी साधु हैं। #Jincredibles #shyerajain

बुधवार, 10 जून 2020

kabirji

💠गीता अध्याय 07 श्लोक 12 में गीता ज्ञान दाता ब्रह्म कह रहा है कि तीनों देवताओं द्वारा जो भी उत्पति, स्थिति तथा संहार हो रहा है इसका निमित्त मैं ही हूँ।
परन्तु मैं इनसे दूर हूँ। कारण है कि काल को शापवश एक लाख प्राणियों का आहार करना होता है। इसलिए मुख्य कारण अपने आप को कहा है तथा काल भगवान तीनों देवताओं से भिन्न ब्रह्म
लोक में रहता है तथा इक्कीसवें ब्रह्मण्ड में रहता है। इसलिए कहा है कि मैं उनमें तथा वे मुझ में नहीं हैं।

शुक्रवार, 5 जून 2020

kabirjayantj

🎊ज्येष्ठ मास की शुक्ल पूर्णमासी विक्रमी संवत् 1455 (सन् 1398) सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में कबीर परमेश्वर जी काशी के लहरतारा तालाब पर कमल के फूल पर शिशु रूप में प्रकट हुए। इस लीला को ऋषि अष्टानन्द जी ने आंखों देखा। वहाँ से नीरू-नीमा परमेश्वर कबीर जी को अपने घर ले आये।
गरीब, काशीपुरी कस्त किया, उतरे अधर उधार।
मोमन कूं मुजरा हुआ, जंगल में दीदार।।
स्वामी रामानंद जी ने अष्टानन्द जी से कहा, जब कोई अवतारी शक्ति पृथ्वी पर लीला करने आती है तो ऐसी घटना होती है।

गुरुवार, 4 जून 2020

पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी

#KabirPrakatDiwasNotJayanti
शास्त्र प्रमाणित ज्ञान
जिस बात को सर्वप्रथम कबीर जी ने कहा कि परमात्मा साकार है, नराकार है। आज उसी बात को संत रामपाल जी महाराज ने सभी धर्म ग्रंथों से प्रमाणित करके बता दिया कि परमात्मा/अल्लाह साकार है, राजा के समान दर्शनीय है, सिंहासन पर बैठा है।
#1DayLeft_KabirPrakatDiwas

kabirjayanti

परम दिव्य ज्ञान
परमेश्वर कबीर साहेब जी ने ही ब्रह्मा, विष्णु, महेश के माता-पिता का ज्ञान कराया तथा उनकी उत्पत्ति बताई।
कबीर साहिब ने ही सतलोक का ज्ञान दिया।

मंगलवार, 2 जून 2020

kabir ji ki dya

कबीर साहेब द्वारा सर्वानंद को शरण में लेना
पंडित सर्वानंद ने अपनी माँ से कहा कि मैंने सभी ऋषियों को शास्त्रार्थ में हरा दिया है तो मेरा नाम सर्वाजीत रख दो लेकिन उनकी माँ ने सर्वानंद से कहा कि पहले आप कबीर साहेब को शास्त्रार्थ में हरा दो तब आपका नाम सर्वाजीत रख दिया जाएगा। जब सर्वानंद कबीर साहेब के पास शास्त्रार्थ करने पहुँचे तो कबीर साहेब ने कहा कि आप तो वेद-शास्त्रों के ज्ञाता हैं मैं आपसे शास्त्रार्थ नहीं कर सकता। तब सर्वानंद ने एक पत्र लिखा कि शास्त्रार्थ में सर्वानंद जीते और कबीर जी हार गए। उस पर कबीर साहेब जी से अंगूठा लगवा लिया। लेकिन जैसे ही सर्वानंद अपनी माँ के पास जाते तो अक्षर बदल कर कबीर जी जीते और पंडित सर्वानंद हार गए ये हो जाते। ये देखकर सर्वानंद आश्चर्य चकित हो गए और आखिर में हार मानकर सर्वानंद ने कबीर साहेब की शरण ग्रहण की।

रविवार, 31 मई 2020

kabirsaheb

♣️"खूनी हाथी से मरवाने की व्यर्थ चेष्टा"
शेखतकी के कहने पर दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोधी ने कबीर परमेश्वर को खूनी हाथी से मरवाने की आज्ञा दे दी। शेखतकी ने महावत से कहकर हाथी को एक-दो शीशी शराब की पिलाने को कहा।
हाथी मस्ती में भरकर कबीर परमेश्वर को मारने चला। कबीर जी के हाथ-पैर बाँधकर पृथ्वी पर डाल रखा था। जब हाथी परमेश्वर कबीर जी से दस कदम (50 फुट) दूर रह गया तो परमेश्वर कबीर के पास बब्बर शेर खड़ा केवल हाथी को दिखाई दिया। हाथी डर से चिल्लाकर (चिंघाड़ मारकर) भागने लगा। परमेश्वर के सब रस्से टूट गए। उनका तेजोमय विराट रूप सिकंदर लोधी को दिखा। तब बादशाह ने कांपते

शनिवार, 30 मई 2020

Lord Kabir ji

💠कबीर परमेश्वर मगहर से सशरीर सतलोक गए !
उनके शरीर के स्थान पर सुगंधित फूल पाए गए जो कबीर परमेश्वर की आज्ञा के अनुसार दोनों धर्मों ने आपस में लेकर मगहर में 100 फुट के अंतर से एक-एक यादगार बनाई जो आज भी विद्यमान है।
यह दोनों धर्मों हिंदुओं और मुसलमानों में आपसी भाईचारे व सद्भावना की एक मिसाल का प्रमाण है।

शुक्रवार, 29 मई 2020

kabir is God

#GodKabir_Comes_In_4_Yugas
सृष्टि के रचयिता कबीर परमात्मा
ऋग्वेद मण्डल नं 9 सूक्त 54 मंत्र 3 में लिखा है कि सूर्य के समान यानि जैसे सूर्य ऊपर विद्यमान है ऐसे पवित्र शीतल अमर परमेश्वर कबीर विश्व के सर्व लोकों के ऊपर के लोक में बैठा है, जो सर्व सृष्टि का रचनहार है।

गुरुवार, 28 मई 2020

kabir साहेब ji pargat Diwash



सर्व सृष्टि रचनहार कबीर परमात्मा
आदरणीय गरीब दास जी को कबीर परमात्मा मिले थे, उन्होंने अपनी वाणीयों में अनेकों प्रमाण दिए हैं कि कबीर जी ही पूर्ण परमात्मा हैं, जिसने सर्व सृष्टि की रचना की।
"गरीब, जल थल पृथ्वी गगन में बाहर भीतर एक। पूर्ण ब्रह्म कबीर है, अविगत पुरुष अलेख।"


रविवार, 24 मई 2020

jine ki rah

लॉक डाउन का लाभ उठाते हुए घर बैठे मुफ्त पाएं जीने की राह पुस्तक तथा जाने अपने सच्चे ईश्वर के बारे में

https://www.jagatgururampalji.org/en/publications/

 डाउनलोड करें या पुस्तक

बुधवार, 20 मई 2020

unemploment

संसार में की अनेक प्रकार की समस्याओं में बेरोजगारी भी एक बड़ी समस्या है, जो लोग काम करना चाहते हैं इमानदारी से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन किसी कारण उन्हें नौकरी नहीं मिल रही हैं उन्हें बेरोजगार कहा जाता है, भारत में बेरोजगारी बढ़ाने का कारण :-
देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है 

मंगलवार, 19 मई 2020

बेरोजगारी

जो लोग काम करना चाहते हैं इमानदारी से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन किसी कारण उन्हें नौकरी नहीं मिल रही हैं, उन्हें बेरोजगार कहा जाता है, भारत में बेरोजगारी बढ़ाने का कारण :-
इसके कारणों से देश की जनसंख्या से तेजी से होती है बढोतरी के बेरोजगारी बढती जा रही है 
सही भक्ति नहीं मिलने के कारण बहुत दुख आते हैं 
जै सतगुरु की संगत करते सकल कर्म कटि जाई, अमर पूरी पर आसन होते, जहाँ धूप न छाँइ, 

बुधवार, 13 मई 2020

कन्या भ्रूण हत्या पाप हैं

 कन्या भ्रूण हत्या पाप हैं
परमात्मा की सृष्टि में अन्य प्राणियों की अपेक्षा मानव का विशेष महत्व है, उसमें नर के समान नारी का समानुपात नितांत वांछित है lनर और नारी दोनों के संसर्ग से भावी संतान का जन्म होता है तथा सृष्टि - प्रक्रिया आगे बढ़ती है परन्तु वर्तमान काल में अनेक कारणों से नर-नारी के माध्य लिंक - भेद का वीभत्स रूप सामने आ रहा है जो कि पुरूष - सत्तात्मक समाज में कन्या भ्रूण हत्या का पर्याय बनकर असमानता बढा रहा हैं

मंगलवार, 12 मई 2020

नशे से छुटकारा

नशा मुक्त जीवन जीने के लिए नशा त्यागना होगा शराब मे ऐसा नशा है जो मानव का अनमोल जीवन को बर्बाद कर देता शराब के कारण व्यक्ति का शरीर रोगों की खान बन जाता है शराब के कारण उनके परिवार को उनके नशे और बीमारियों पर खर्च के कारण दोहरी मार पड़ती है इसलिए हमें किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए नशा तो राक्षस पिया करते थे नशे के कारण हम भक्ति नहीं कर सकते, भक्ति नहीं करेंगे तो हमारा मनुष्य जन्म व्यर्थ है 

गुरुवार, 7 मई 2020

मास खाना अल्लाह का आदेश नही है

हजरत मुहम्मद जी जैसी इबादत आज का कोई मुसलमान नहीं कर सकता है, उन्होंने मरी हुई गाय को अपनी शब्द शक्ति से जीवित किया था, और कभी उन्होंने मांस नहीं खाया था!
जबकि आज सर्व मुस्लिम समाज मांस खा रहा है 
जो अल्लाह का आदेश नही है
एक तरफ तो आप भक्ति करते हो, और दूसरी तरफ आप बेजुबान निर्दोष जानवरों की हत्या कर उनका मांस खाते हो 

नशा हमारे शरीर के साथ भक्ति मार्ग में भी बाधा है

नशा मुक्त जीवन जीने के लिए नशा त्यागना होगा नशे के कारण आज हम अपने जीवन में सतभक्ति नहीं करते हमारे शरीर में नशे के कारण फेफड़े लिवर खराब हो सकता है खात्मा हो यह जाएगा और नशे के कारण पैसों की कमी होगी पैसों की कमी के कारण घर में बहन बेटियों भी दुःखी होगी इसलिए आज ही सभी तरह के नशा"रूपी पाप को त्यागना होगा!


बुधवार, 6 मई 2020

कोरोना वायरस से कैसे बचे

कोरोना वायरस से कैसे बचे

कोरोना वायरस क्या है :- कोरोना वायरस एक बिमारी है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क मे आने से फैलता है


कोरोना वायरस से बचाव :-
यदि आप अपने मुह पर मास्क लगाओ और अपने हाथो को बार बार धोवे तो आप इस बिमारी से बच सकते है