रविवार, 31 मई 2020

kabirsaheb

♣️"खूनी हाथी से मरवाने की व्यर्थ चेष्टा"
शेखतकी के कहने पर दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोधी ने कबीर परमेश्वर को खूनी हाथी से मरवाने की आज्ञा दे दी। शेखतकी ने महावत से कहकर हाथी को एक-दो शीशी शराब की पिलाने को कहा।
हाथी मस्ती में भरकर कबीर परमेश्वर को मारने चला। कबीर जी के हाथ-पैर बाँधकर पृथ्वी पर डाल रखा था। जब हाथी परमेश्वर कबीर जी से दस कदम (50 फुट) दूर रह गया तो परमेश्वर कबीर के पास बब्बर शेर खड़ा केवल हाथी को दिखाई दिया। हाथी डर से चिल्लाकर (चिंघाड़ मारकर) भागने लगा। परमेश्वर के सब रस्से टूट गए। उनका तेजोमय विराट रूप सिकंदर लोधी को दिखा। तब बादशाह ने कांपते

शनिवार, 30 मई 2020

Lord Kabir ji

💠कबीर परमेश्वर मगहर से सशरीर सतलोक गए !
उनके शरीर के स्थान पर सुगंधित फूल पाए गए जो कबीर परमेश्वर की आज्ञा के अनुसार दोनों धर्मों ने आपस में लेकर मगहर में 100 फुट के अंतर से एक-एक यादगार बनाई जो आज भी विद्यमान है।
यह दोनों धर्मों हिंदुओं और मुसलमानों में आपसी भाईचारे व सद्भावना की एक मिसाल का प्रमाण है।

शुक्रवार, 29 मई 2020

kabir is God

#GodKabir_Comes_In_4_Yugas
सृष्टि के रचयिता कबीर परमात्मा
ऋग्वेद मण्डल नं 9 सूक्त 54 मंत्र 3 में लिखा है कि सूर्य के समान यानि जैसे सूर्य ऊपर विद्यमान है ऐसे पवित्र शीतल अमर परमेश्वर कबीर विश्व के सर्व लोकों के ऊपर के लोक में बैठा है, जो सर्व सृष्टि का रचनहार है।

गुरुवार, 28 मई 2020

kabir साहेब ji pargat Diwash



सर्व सृष्टि रचनहार कबीर परमात्मा
आदरणीय गरीब दास जी को कबीर परमात्मा मिले थे, उन्होंने अपनी वाणीयों में अनेकों प्रमाण दिए हैं कि कबीर जी ही पूर्ण परमात्मा हैं, जिसने सर्व सृष्टि की रचना की।
"गरीब, जल थल पृथ्वी गगन में बाहर भीतर एक। पूर्ण ब्रह्म कबीर है, अविगत पुरुष अलेख।"


रविवार, 24 मई 2020

jine ki rah

लॉक डाउन का लाभ उठाते हुए घर बैठे मुफ्त पाएं जीने की राह पुस्तक तथा जाने अपने सच्चे ईश्वर के बारे में

https://www.jagatgururampalji.org/en/publications/

 डाउनलोड करें या पुस्तक

बुधवार, 20 मई 2020

unemploment

संसार में की अनेक प्रकार की समस्याओं में बेरोजगारी भी एक बड़ी समस्या है, जो लोग काम करना चाहते हैं इमानदारी से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन किसी कारण उन्हें नौकरी नहीं मिल रही हैं उन्हें बेरोजगार कहा जाता है, भारत में बेरोजगारी बढ़ाने का कारण :-
देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है 

मंगलवार, 19 मई 2020

बेरोजगारी

जो लोग काम करना चाहते हैं इमानदारी से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन किसी कारण उन्हें नौकरी नहीं मिल रही हैं, उन्हें बेरोजगार कहा जाता है, भारत में बेरोजगारी बढ़ाने का कारण :-
इसके कारणों से देश की जनसंख्या से तेजी से होती है बढोतरी के बेरोजगारी बढती जा रही है 
सही भक्ति नहीं मिलने के कारण बहुत दुख आते हैं 
जै सतगुरु की संगत करते सकल कर्म कटि जाई, अमर पूरी पर आसन होते, जहाँ धूप न छाँइ, 

बुधवार, 13 मई 2020

कन्या भ्रूण हत्या पाप हैं

 कन्या भ्रूण हत्या पाप हैं
परमात्मा की सृष्टि में अन्य प्राणियों की अपेक्षा मानव का विशेष महत्व है, उसमें नर के समान नारी का समानुपात नितांत वांछित है lनर और नारी दोनों के संसर्ग से भावी संतान का जन्म होता है तथा सृष्टि - प्रक्रिया आगे बढ़ती है परन्तु वर्तमान काल में अनेक कारणों से नर-नारी के माध्य लिंक - भेद का वीभत्स रूप सामने आ रहा है जो कि पुरूष - सत्तात्मक समाज में कन्या भ्रूण हत्या का पर्याय बनकर असमानता बढा रहा हैं

मंगलवार, 12 मई 2020

नशे से छुटकारा

नशा मुक्त जीवन जीने के लिए नशा त्यागना होगा शराब मे ऐसा नशा है जो मानव का अनमोल जीवन को बर्बाद कर देता शराब के कारण व्यक्ति का शरीर रोगों की खान बन जाता है शराब के कारण उनके परिवार को उनके नशे और बीमारियों पर खर्च के कारण दोहरी मार पड़ती है इसलिए हमें किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए नशा तो राक्षस पिया करते थे नशे के कारण हम भक्ति नहीं कर सकते, भक्ति नहीं करेंगे तो हमारा मनुष्य जन्म व्यर्थ है 

गुरुवार, 7 मई 2020

मास खाना अल्लाह का आदेश नही है

हजरत मुहम्मद जी जैसी इबादत आज का कोई मुसलमान नहीं कर सकता है, उन्होंने मरी हुई गाय को अपनी शब्द शक्ति से जीवित किया था, और कभी उन्होंने मांस नहीं खाया था!
जबकि आज सर्व मुस्लिम समाज मांस खा रहा है 
जो अल्लाह का आदेश नही है
एक तरफ तो आप भक्ति करते हो, और दूसरी तरफ आप बेजुबान निर्दोष जानवरों की हत्या कर उनका मांस खाते हो 

नशा हमारे शरीर के साथ भक्ति मार्ग में भी बाधा है

नशा मुक्त जीवन जीने के लिए नशा त्यागना होगा नशे के कारण आज हम अपने जीवन में सतभक्ति नहीं करते हमारे शरीर में नशे के कारण फेफड़े लिवर खराब हो सकता है खात्मा हो यह जाएगा और नशे के कारण पैसों की कमी होगी पैसों की कमी के कारण घर में बहन बेटियों भी दुःखी होगी इसलिए आज ही सभी तरह के नशा"रूपी पाप को त्यागना होगा!


बुधवार, 6 मई 2020

कोरोना वायरस से कैसे बचे

कोरोना वायरस से कैसे बचे

कोरोना वायरस क्या है :- कोरोना वायरस एक बिमारी है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क मे आने से फैलता है


कोरोना वायरस से बचाव :-
यदि आप अपने मुह पर मास्क लगाओ और अपने हाथो को बार बार धोवे तो आप इस बिमारी से बच सकते है