⏳एक महाकल्प
ब्रह्मा जी की रात्रि एक हजार चतुर्युग की होती है तथा इतना ही दिन होता है। तीस दिन-रात्रि का एक महीना, 12 महीनों का एक वर्ष, सौ वर्ष का एक ब्रह्मा का जीवन होता है। जब ब्रह्मा जी की मृत्यु होती है उस समय को महाकल्प कहा जाता है मतलब की ब्रह्मा जी के पूरे जीवन के समय को महाकल्प कहा जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें