शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

Ganga

⛲गंगा नदी का जल पवित्र क्यों है?
गंगा नदी एक ऐसे अमरलोक (सतलोक) से आई है जहां की प्रत्येक वस्तु अमर है, कभी खराब नहीं होती। वहां की हंस आत्माएं भी अमर हैं। उनकी कभी जन्म-मृत्यु नहीं होती। वहां की एक वस्तु सैंपल रुप में यहां काल के लोक में कबीर परमेश्वर जी ने गंगा नदी के रूप में दे रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें