📚सूरः मुल्क-67 आयत 9 से पहले वाली आयतों में बताया है कि जो इस कुरआन का ज्ञान बताने वाले नबी से लोग कहते हैं कि तू झूठ बोल रहा है। और अल्लाह की हिदायतों की पालना न करके गलत साधना करके मरेंगे। फिर वे नरक में डाले जाएँगे तो उनसे दोजख के दरोगा पूछेंगे कि क्या तुम्हारे पास कोई हिदायत देने वाला रसूल नहीं आया था। तुमने गलत काम किए और कष्ट भोगने आ गए।
इस आयत 9 में बताया है कि ‘‘वे कहेंगे कि हिदायत देने वाला यानि नबी तो आया था।
हमने उसको यह कहकर झुठला दिया कि कबीर खुदा ने कोई चीज नाजिल नहीं की है, तुम गलत कह रहे हो।
- अनुवादक बाख़बर संत रामपाल जी महाराज