सोमवार, 27 सितंबर 2021

mahadev

🏡काल लोक/पृथ्वी लोक पर साधना करके जीव कुछ समय स्वर्ग रूपी होटल में चला जाता है। फिर अपनी पुण्य कमाई खर्च करके वापिस नरक तथा चौरासी लाख प्राणियों के शरीर में जाता है। 
सतलोक में भक्ति नष्ट नहीं होती। सतलोक शाश्वत स्थान है। वहां हंस आत्माएं हैं।

बुधवार, 22 सितंबर 2021

pitardos

♦️सत्य भक्ति वर्तमान में केवल संत रामपाल जी महाराज जी के पास है। जिससे इस दुःखों के घर संसार से पार होकर वह परम शान्ति तथा शाश्वत स्थान (सनातन परम धाम) प्राप्त हो जाता है जिसके विषय में गीता अध्याय 18 श्लोक 62 में कहा है तथा गीता अध्याय 15 श्लोक 4 में कहा है कि तत्वदर्शी सन्त से तत्वज्ञान प्राप्त करके, उस तत्वज्ञान से अज्ञान का नाश करके, उसके पश्चात् परमेश्वर के उस परमपद की खोज करनी चाहिए। जहाँ जाने के पश्चात् साधक फिर लौटकर संसार में कभी नहीं आता।

शनिवार, 18 सितंबर 2021

AdiGanesg

♻️ श्री गणेश जी के पिता त्रिलोकीनाथ भगवान शंकर जी भी ध्यान अवस्था में लगे रहते हैं। यानि उनसे ऊपर भी कोई भगवान है जिनका वो ध्यान लगाते हैं।
फिर हमारा मोक्ष गणेश जी की भक्ति व आराधना से कैसे हो सकता है? देखें साधना चैनल 07:30 pm (IST)