गुरुवार, 30 जुलाई 2020

#AllahDoesNotNeedQurbani

⭐मांस खाना हराम
नबी मुहम्मद नमस्कार है, राम रसूल कहाया, 1लाख 80 को सौगंध जिन नहीं करद चलाया।
अरस कुरस पर अल्लह तख्त है खालिक बिन नहीं खाली,
वे पैगंबर पाक़ पुरुष थे, साहिब के अब्दाली।।
गरीबदासजी बताते हैं कि नबी मुहम्मद जी परमात्मा की बहुत नेक आत्मा थी। उन्होंने कभी मांस नहीं खाया, न अपने 1,80,000 शिष्यों को खाने को कहा

बुधवार, 15 जुलाई 2020

शिक्षा

बेटी को हमेशा अच्छी शिक्षा देनी चाहिए
एक अच्छी मां की शिक्षा बेटी को जरूर सुनना चाहिए
इसी प्रकार आज पूर्ण गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी अच्छी शिक्षा दे रहे हैं
बेटी कोई बोझ नहीं है 
बेटी पढ़ा लिखा कर 18 वर्ष के बाद रमेणी (शादी) करके दे रहे हैं 
उससे बड़ा क्या दहेज है 
अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पुस्तक ज्ञान गंगा वह जीने की राह जरूर पढे 🙏

बुधवार, 8 जुलाई 2020

कावङ यात्रा

🎨यजुर्वेद अध्याय 19 मंत्र 25, 26 में लिखा है कि जो वेदों के अधूरे वाक्यों अर्थात सांकेतिक शब्दों व एक चौथाई श्लोकों को पूरा करके विस्तार से बताएगा व तीन समय की पूजा करवाएगा। वह जगत का उपकारक संत सच्चा सतगुरु होगा।
इस परमार्थ के कार्य को केवल पूर्ण गुरु संत रामपाल जी महाराज जी ही कर रहे हैं।
कावङ यात्रा करने से कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह शास्त्र विरुद्ध साधना है